ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर “शिक्षक” कर रहें हैं “मौज”…

UP Special News

मुजफ्फरनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग वैसे तो बड़े-बड़े दावे करता है मगर मुजफ्फरनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना में आकर उन्हीं दावों की हवा निकल जाती है। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर बना दिया है शिक्षक ने मजाक विद्यार्थियों के भविष्य से हो रहा है मुजफ्फरनगर में खिलवाड़, और खंड पुरकाजी  के जिम्मेदार अधिकारी भी ऐसे शिक्षकों पर नहीं करते कोई कार्यवाही क्योंकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर अध्यापक उड़ा रहे हैं मौज दरअसल ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर खंड पुरकाजी के ग्राम गोधना का है । प्राप्त समाचार के अनुसार मंजू यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोधना की इंचार्ज है और जिनके पास ऑनलाइन बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने की जिम्मेदारी है वैसे तो लॉकडाउन एवं महावारी ने बच्चों के भविष्य एवं उनकी शिक्षा पर गहरा असर डाला है.

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर अनदेखी एवं लापरवाही के चलते गोधना में मंजू यादव जैसे अध्यापक ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कराने के बजाए विद्यालय में चारपाई डालकर करते हैं आराम बच्चों एवं गांव वालों की शिकायत पर ग्राम प्रधान अफसर अली जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय के अंदर शिक्षा ग्रहण करने वाले कक्ष में चारपाई बिछी मिली जब इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश त्यागी को जानकारी मिली तो उन्होंने बताया कि किसी भी विद्यालय में चारपाई होना कहीं तक भी संभव नहीं है विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और उस मंदिर में केवल शिक्षा ग्रहण कराई जाती है ना की चारपाई डालकर कोई किसी तरह का आराम फरमाया जाता है अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग अपने दावों पर कितना खरा उतरता है ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध किस तरह की कार्यवाही की जाएगी या फिर विद्यालय के अंदर शिक्षा के बजाय ऐसे ही शिक्षक लेते रहेंगे ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर मौज ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Posted By:- Ankush Pal..

Reported By:- Sanjay Kumar..