उप जिलाधिकारी की पहल, कोरोना संक्रमित परिवारो को डोर टू डोर कर रहे जागरूक

UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है गाँव और कस्बो मे रहने वाले लोग डर के माहौल मे जी रहे है । लगातर मौत के बढ़ते ऑकड़ो ने लोगो को घरो से निकलना दूश्बार कर दिया है ।  लेकिन इसी  बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील उप जिला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार जो लगातार एक अधिकारी की भूमिका निभाने के साथ साथ लगातार नौतनवा तहसील क्षेत्र का भ्रमण कर लगातर संक्रमित परिवार को जागरुक करने का काम कर रहे है|

उन्हे संक्रमण के दौरान बरतने वाली सावधानिया भी बता रहे है इस मामले को लेकर जब नौतनवा एसडीएम से बात किया गया तो उन्होंने बताया हमारे क्षेत्र में लोग कोरोनावायरस एकदम डर गए हैं लोगों के अंदर से डर खत्म हो लोग सावधानियां बरतें जागरूक हो एवं कोविड-19 जो भी प्रोटोकोल हैं उसका शत-प्रतिशत पालन करें|

इसको लेकर मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर संक्रमित परिवारों से मिलकर उन्हें कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है लक्षण दिखने पर क्या क्या सावधानी बरती जाए और कौन सी सही दवाएं जो इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाएं उसके बारे में लगातार बताकर जागरुक किया जा रहा है । ताकि लोग संक्रमण से बच सके|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Naveen Mishra