आम तोड़ने गए मासूम चचेरे भाई बहन की तालाब में डूबने से हुई मौत

UP Special News

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में तालाब में डूबने से चचेरे भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। रोते बिलखते परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव का है जहां गांव के सारधा का 7 वर्षीय बेटा आर्यन व तीरथ की 6 वर्षीय बेटी सोहनी दोनो चचेरे भाई बहन हैं। दोनों घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते खेलते दोनों घर से थोड़ी दूर तालाब किनारे आम के पेड़ के नीचे पहुंच गए। वहा पड़ी अमिया को बीनते वक्त सोहानी उम्र 6 का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में डूबने लगी, साथ आये 7 वर्षीय आर्यन ने बचाना चाहा, लेकिन दोनों डूब गए।

परिजनों को खोज बीन के बाद पता चला कि शिवानी की फ्राक तालाब में दिख रही है। शिवानी को निकाल कर आर्यन की तलाश की गई तो आर्यन तालाब के दल दल में फंसा हुआ मिला। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम सा माहौल है। मामले में करारी थाना प्रभारी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Report by – Rahul Bhatt

Published by – Manoj Kumar