केरल के राज्यपाल ने की सीएम योगी की तारीफ

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):-   उत्तर प्रदेश  के गोरखपुर में 7 और 8 फरवरी को आयोजित गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में बतौर मुख्‍य अतिथि प्रतिभाग करने के लिए ए‍क दिन पूर्व पहुँचे केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने यूपी में विकास के साथ लॉ एण्‍ड आर्डर को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि वे बरसों से यूपी और गोरखपुर आ रहे हैं | यहाँ  पर उन्‍हें काफी बदलावा दिखाई दे रहा है |इससे उन्‍हें काफी खुशी हो रही है | उन्‍होंने कहा कि विकास और लॉ एण्‍ड आर्डर के मामले में यूपी अन्‍य राज्‍यों के लिए भी नजीर बन रहा है|गोरखपुर के टाउनहाल स्थित रविन्‍द्र भवन में शुक्रवार को पूर्व विधायक गौरी देवी और उनके परिजनों और अन्‍य शुभचिंतकों से मुलाकात करने पहुँचे केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे बरसों से गोरखपुर आ रहे हैं|

स्‍व. रविन्‍द्र सिंह उनके भाई रहे हैं | वे जब भी गोरखपुर आते हैं, यहाँ  जरूर आते हैं | उन्‍होंने कहा कि यहां आकर उन्‍हें काफी खुशी मिलती है |वे लगातार देख रहे हैं कि गोरखपुर और यूपी में काफी बदलाव हो रहा है| यहाँ  विकास और खासकर लॉ एण्‍ड आर्डर काफी बेहतर हुआ है | मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनकी सरकार नजीर पेश कर रही है |यूपी में इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है|  योगी जी कैसा काम कर रहे हैं|  इस पर उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि यूपी में मामूली बदलाव नहीं हुआ है| 

उन्‍होंने जो लोगों से सुना और देखा है, वो बड़ा बदलाव दिखाई दे रह है | इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं | लेकिन सबसे बड़ी बात शांति व्‍यवस्‍था और लॉ एण्‍ड आर्डर कॉफी बदलाव दिख रहा है | विकास की बात करें, तो जो वे पढ़ते हैं और जो लोग बताते हैं, बहुत बदलाव दिख रहा है. सरकारें मौजूदगी से नहीं चलती हैं. सरकारें इकबाल से चलती हैं | जहाँ  ये पता हो कि किसी को नाजायज तरीके से परेशान किया गया, वहाँ पर कानून तो काम करता है | इसके साथ ही सरकार को भी इसमें आगे बढ़कर काम करना चाहिए |

Reported By :- Ajeet Singh

Published By :- Vishal Mishra