पटेल क्लिनिक के निशुल्क कैंप में कई लोगो को मिला स्वास्थ्य लाभ … 

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :- यूपी के अयोध्या के फतेहगंज स्थित खीर वाली गली मोहल्ले में पटेल क्लीनिक के प्रबंधक डॉ0 आशुतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें गरीब असहाय लोगो को उनकी बीमारी के इलाज के लिये निःशुल्क चिकित्सा सेवा व दवाई दिया गया इस कैम्प में लगभग 300 सौ से ऊपर लोगो को देख कर दवाई दिया गया ये समाज सेवा निशुल्क कैम्प लगभग 15 दिन से अनवरत पटेल क्लीनिक बछड़ा सुलतानपुर द्वारा चल रहा है।

इसी के साथ ही  हर मोहल्ले में कैंप लगाकर गरीब असहाय लोगों का इलाज हो सके इसलिए कैंप लगाया जा रहा है और उनको देखकर दवाइयां दी जा रही हैं यह कैंप अभी 1 सप्ताह और चलेगा इसका मेन उद्देश्य गरीबी के कारण जो लोग अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं उनको बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाए और वह स्वस्थ हो यही मेन उद्देश्य पटेल क्लीनिक के प्रबंधक डॉ आशुतोष कुमार चौधरी का संकल्प है कि सभी स्वस्थ रहें। वहीँ आगे भी ऐसे कैम्पों का आयोजन किया जाने और लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलभ करने के लिए प्रतिबद्ध है.

REPORT- AZAM KHAN…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..