संदिग्ध परिस्थितियों में एक दर्जन से अधिक “मोर” की मौत…..

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली इलाके में चौदह राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बारे में ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली, इसकी सूचना वन विभाग को दिया. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए।संदिग्ध परिस्थिति में चौदह मोर की मौत प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली इलाके के बैजलपुर गांव के पास की है। यहां के ग्रामीण जब सुबह शौच के लिए जंगल जा रहे थे तो ग्रामीणों ने देखा कि दो मोर जमीन पर पड़ा हुआ है और कौवे उसे नोच रहे हैं। ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर की हल्की-हल्की सांसे चल रही थीं। लेकिन जब तक ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों को फोन करते उससे पहले ही राष्ट्रीय पक्षी मोर ने दम तोड़ दिया।

वहीं दोपहर में भी डेढ़ दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाए गए हैं जबकि सुबह दो मोर पक्षी मृत पाए गए। वह देर शाम होते हुए होते टोटल 14 मोरों के मृत मिलने से क्षेत्रीय लोगों दहशत का माहौल बना हुआ है गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।और का हालहालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अधिकारियों को राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत की सूचना दी. आधे घंटे बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोर की मौत किन कारणों से हुई है अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- VIKASH GUPTA, PRATAPGARH.