सड़क पर बिखरे मिले एक कुंतल से अधिक “नींबू”  ..

UP Special News

जालौन (जनमत) :- देश में जहाँ एक तरफ गर्मी अपनी चरम सीमा पर है लोग अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए नीबू पानी का सेवन करते है | लेकिन नीबू के बड़ते दामो ने आम जन मानस से दूरी बना ली है ऐसा माना जाता है नीबू आज कल लगभग ३०० रूपये किलो बिक रहा है | ऐसा ही एक मामला जालौन नगर क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी का मामला है.

जहाँ कभी 300 रुपए किलो बिकने वाला नींबू आज़ सड़क पर बिखरा नजर आया | आम जनता ने नींबू की बढ़ी हुई कीमत की वजह से दूरी बनाये हुए है ऐसे में भारी मात्रा में नीबू का बिखरे मिलना संदेह के घेरे में आता है | ऐसे में करीब एक कुंटल से अधिक नींबू को बीनते दिखे मासूम बच्चे | नींबू की खरीद न होने से दुकांनदार ने फेके एक कुंतल से अधिक नींबू  फेके जाने के प्रकरण से वास्तव में हर कोई हैरान है. वहीँ ऐसा तब हुआ है जब नीम्बू के भाव आस्मां पर है. फिलहाल पहली नज़र में मामला संदेह के घेरे में आज आने वाले समय में इस मामले में कोई नई जानकारी मिलने की सम्भावना ने से इनकार नहीं किया जास सकता है.

REPORT- VISHNU PANDEY.. 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..