सिद्धार्थनगर जिले में सांसद खेल महाकुंभ का हुआ आयोजन

UP Special News

सिद्धार्थनगर (जनमत):-  सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ मैं केंद्र सरकार के केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल हिस्सा लिया। तीन दिन तक आयोजित इस सांसद खेल महाकुंभ मैं जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। सांसद खेल महाकुंभ के बारे में बताते हुए स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि पिछले दिनों पूरे जिले में ब्लॉक और तहसील स्तर पर खेलकूद, वाद विवाद से संबंधित बहुत सी प्रतियोगिताएं हुई थी।

जिसमें करीब 7 हज़ार से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया था उन्होंने कहा कि 19 से 21 फरवरी तक चलने वाले इस सांसद खेल महाकुंभ में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रही है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से 3 वर्ष पूर्व सभी सांसदों को गांव से जुड़ने के लिए सांसद खेल महाकुंभ करने का फैसला किया था उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में लगातार 3 वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन सिद्धार्थनगर जिले में किया जा रहा है। जगदम्बिका पाल ने कहा कि इससे गांव स्तर की जो प्रतिभाएं हैं उनको भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के साथ सिद्धार्थनगर जिले के भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

Reported By- Dharamveer Gupta 

Published By- Ambuj Mishra