यात्रीयों की सुविधाओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने उठाया ये क़दम

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रीयों की सुविधाओं के लिए लगातार सुधार कर रहा है| इसी क्रम में अब वातानुकूलित हाइब्रिड कोचों में यात्रीयों की सुविधाओं के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले पंखे लगाए जा रहे हैं। हाइब्रिड एसी कोचों में ब्रशलेस डीसी मोटर चालित पंखों का प्रावधान किया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले इन पंखों के कारण पूरे कोच में कूलिंग बेहतर होने के साथ ही हवा का सर्कुलेशन बहुत प्रभावशाली होता है। एसी प्लांट के बंद हो जाने पर भी काफ़ी देर तक कोचों में तापमान ठंडा रहता है। ब्रशलेस मोटर होने के कारण ये पंखे लंबे समय तक कार्य करते हैं तथा इनके अनुरक्षण की भी आवश्यकता कम पड़ती है। आप को बतादे की पहले  किसी भी स्टेशन पर या रास्ते में ट्रेन के देर तक रुक जाने पर बैटरी डिस्चार्ज होने के चलते वातानुकूलित कोच गरम हो जाया करते थे।

जिसके बारे में समय – समय पर यात्रियों ने अपने फीडबैक में बताया, जिस पर रेलवे ने ध्यान देते हुए यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु पंखे लगाने का प्रबंध किया। ब्रशलेस डीसी मोटर चालित पंखों की व्यवस्था हो जाने से इन समस्याओं से मुक्ति मिलेगी तथा इस तरह के कोच में भी  रेल यात्रा आरामदेय हो जाएगी। हाइब्रिड वातानुकूलित कोच पहले गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में लगता था जिसे बाद में वह से हटा कर उच्च गुणवत्तापूर्ण एल एच बी कोच लगा दिया है। अब इन पंखायुक्त हाइब्रिड वातानुकूलित कोच का उपयोग इज़्ज़तनगर मंडल की ट्रेन 15076/15075 टनकपुर – शक्तिनगर – टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस में किया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey