अब ठेले वाले व खुमचो वालों की भी हो रही कोरोना संक्रमण की जांच

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी में अनलॉक होने के बाद अब सड़क के किनारे ठेले वाले व खुमचो वालों की भी कोरोना संक्रमण की जांच करवाई जा रही है। शहर के चौक घटाघर क्षेत्र में डीएम अनुज झा व सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह ने मौके पर पहुँच कर कोरोना जांच की शुरुआत करवाई। वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सड़क के किनारे लगाने वाले लोगों की जांच की शुरूआत की हैं।

फल वाले सब्जी वाले व अन्य ठेले लगाने वाले लोगों की एंटीजन व rt-pcr दोनों जांच की जा रही है। कोरोना की पहचान के लिए एक तरफ से सभी ठेले वालों की जांच की जाएगी। डीएम अनुज झा के मुताबिक कोरोना किसी से छुपा ना रहे इसलिए सड़क के किनारे लगाने वाले सभी वेंडर की कोरोना जांच करवाई जा रही है ताकि उनकी पहचान हो सके और उनकी देखरेख इलाज किया जा सके।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan