जमीन हथियाने के आरोप में विद्यालय प्रबंध समिति पर दर्ज हुई “एफ. आई. आर.”…

UP Special News

एटा (जनमत):- यूपी के एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र का है ।जहां अलीगंज विधान से विधायक रह चुके सपा के कद्दावर नेता रामेश्वर यादव के पुत्र सहित प्रबंध समिति के ग्यारह सदस्यों पर गंम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।सत्ता परिवर्तन के बाद से ही रामेश्वर यादव के परिवार की तकलीफें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं हैं।हाल में ही जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रकेश सिंह के लिखित पत्र,अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच के आधार पर सपा नेता पुत्र सहित विद्यालय प्रबंध समिति के ग्यारह सदस्यों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

आखिर क्या है मामला

वर्ष 2015 में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रबंध समिति द्वारा भूमि विक्री करने हेतु मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा गया था।विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक प्रमोद यादव ने वर्ष 2016 में जनता महाविद्यालय को भूमि विक्री कर दी थी।शैक्षिक संपत्तियों के अधिकारों का प्रयोग करते हुए वर्ष 2020 में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा जनता इंटर कालेज की भूमि को जनता महाविद्यालय को स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी।पांच वर्ष बाद उक्त भूमि को।शुद्धि पत्र के जरिए दान पत्र में परिवर्तित कर दिया गया।

जांच अधिकारियों की जांच दौरान मामले का खुलासा हुआ ।जांच में पाया गया की जनता हायर सेकेंडरी स्कूल को दानदाताओं के द्वारा दी गई भूमि का प्रबंध समिति के द्वारा कूट रचित दस्तावेजों का प्रयोग कर जनता महाविद्यालय को लाभ पहुंचाने का प्रबंध समिति द्वारा षड्यंत्र रचा गया जिसका खुलासा होने पर । मौजूदा जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रकेश सिंह ने लिखित पत्र देते हुए जांच अधिकारियों की आख्या सहित पत्र के आधार पर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य एवं जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रमोद यादव सहित प्रबंध समिति के 11 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में अलीगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष आराम सिंह, उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह, उप प्रबंधक महेश सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, लेखा जोखा परीक्षक रेखा, रनवीर सिंह सदस्य, ब्रजकिशोर सदस्य, किशन पाल सिंह सदस्य, जसवीर सिंह सदस्य, अमित प्रताप सिंह सदस्य के विरुद्ध धारा 420 धारा 467 धारा 468 और धारा 471 के तहत अलीगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

REPORT- NANDKUMAR…

\PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..