ओवैसी ओमप्रकाश गठबंधन से भाजपा को नफा नुकसान नही:- दलबीर कोरी

UP Special News राजनीति

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम की चर्चा करने आए सलोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल बहादुर कोरी ने भाजपा सरकार को दलित और पिछड़ा हितैषी बताया।उन्होंने कहाकि आज सबसे अधिक सांसद और विधायक दलितों के समाज से पिछड़े वर्ग से आए हैं। उन्होंने ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर व आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा उत्तर प्रदेश हो अथवा देश सभी को अपनी-अपनी विचारधारा से राजनीति करने का हक है जो यह लोग कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है और जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।

विधायक ने अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए योजनाओं का बखान किया।उन्होंने कहाकि सरकार दलितों व पिछड़ों की हितैषी है।उन्होंने ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन को लेकर कहाकि जो भाजपा में गठबंधन नही रुक सके वह और से क्या गठबंधन करेंगे।कहाकि ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन से भाजपा को कोई लाभ हानि नही होने वाली।

आम आदमी पार्टी को लेकर उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी दूर के ढोल सुहावने हैं।आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली में उत्तर प्रदेश की बात नहीं करते हैं बल्कि उत्तर प्रदेश में दिल्ली की बात आकर करते हैं।स्याही फेंके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी के प्रचार का अपना तरीका है सरकार को बदनाम करने के लिए किसी अपने आदमी से ही हो सकता है उन्होंने स्याही फेंकी हो क्योंकि आम आदमी पार्टी चर्चा में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है और अगर सरकार को बदनाम करने की साजिश हुई तो ऐसे में कार्यवाही भी की जाएगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar