बसपा के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी को पुलिस ने किया “गिरफ्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):-  बसपा के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी को एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के पुराने मामले में पूर्व बीएसपी एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ़ संजीव लखनऊ के विधायक निवास बहुखंडी  के पास से  पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीँ इस गिरफ्तारी को देवरिया पुलिस ने किया  अंजाम दिया.

आपको बता दे कि रामू के खिलाफ गोरखपुर सदर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद मामले की विवेचना कुशीनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई थी. इसी के साथ ही पुलिस ने प्राणघातक हमला होने का अपराध नहीं पाए जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इसी के साथ ही युवा समाजसेवी व्यापारी निकुंज अग्रवाल की पिटाई कर धमकी देने के मामले में भी सुलह हो गई थी। फिलहाल अब दोनों मामलों की फाइल फिर से पुलिस खंगाली रही  है.और कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर देकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसपी को पत्र भेज कर रामू पर दर्ज मुकदमे उनसे जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी भी जानकारी मांगी गयी  है. शुक्रवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने खुद कोतवाली में पूर्व एमएलसी पर दर्ज मामलों के बारे में जानकारी ली और अब इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही प्रचलित है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….