पुलिस ने कई जिलो में जालसाजी करने वाले गिरोह का किया “पर्दाफाश”…

UP Special News

चंदौली (जनमत) :- यूपी के चंदौली जिले के सदर कोतवाली  में पुलिस ने अंतर्जनपदीय जालसाज का खुलासा किया है.  आपको बता दें कि जनपद स्तर पर शिकायतें प्राप्त हुई कि कुछ लोग समाज कल्याण फाउंडेशन समिति चंदौली के नाम पर जनपद के ग्रामों में महिला मित्र की नियुक्ति को ब्लॉक स्तर  पर सुपरवाइजर  और जिला स्तर पर जिला प्रभारी की नियुक्ति कर जालसाजी और धोखाधड़ी का पैसा आम महिलाओं से प्राप्त कर रहें हैं.

वहीँ पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि निशांत समाज कल्याण संस्था के नाम पर  आरोपी ने प्रदेश के 12 जनपदों से फर्जी तरीके से अपनी कंपनी में अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति कर ग्रामीण महिलाओं से धन संग्रह का कार्य किया जा रहा है जिससे संबंध में जांच प्रचलित है। वही बरामदगी में विज्ञप्ति पंपलेट, महिला कार्ड,ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म व विभिन्न प्रकार की मोहरे मिलें हैं और अब तक की जांच से सिर्फ ₹103650 धनराशि अवैध  कृत्यों के जरिये अपने खाते में जमा कराई जा चुकी है, फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- UMESH SINGH…