कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष प्रचार प्रसार किया जाए- डीएम

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- एनेक्सी भवन सभागार में संदिग्ध कोरोना वायरस मामलों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ सेमिनार आयोजित की गई डीएम ने कहा  कि सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर विशेष सफाई अभियान वायरस के संक्रमण को प्रभावी रूप से रोके जाने हेतु आवश्यक समुचित साफ-सफाई प्रत्येक स्थल प्रतिष्ठान पर सुनिश्चित की जाए|

जहां व्यक्तियों का समूह एकत्रित होता सिनेमा हॉल परिसर माल बस स्टेशन होटल आदि वर्तमान परिस्थिति में यह उचित होगा कि सामूहिक आयोजन अथवा सार्वजनिक स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को यथासंभव कम किया जाए कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जनमानस की मध्य उपर्युक्त विषय के समुचित जानकारी एवं विशेष रूप से प्रचार-प्रसार प्रत्येक निकाय वार्ड स्तर पर प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए |

प्रमुख स्थलों पर पोस्टर बैनर होल्डिंग हैंड बिल के माध्यम से प्रभावी रूप से नगरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रचार सुनिश्चित किया जाए सेमिनार में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सीडीओ हर्षिता माथुर सीएमओ डॉक्टर एस के तिवारी पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Posted By:- Ajit Singh