प्राइमरी स्कूलों में उड़ रही सरकारी फरमानों की धज्जियां….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- सर्दी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में सरकारी फरमान भी जारी हो चुका है कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में समय से बच्चो को स्वेटर आदि दे दिए जाये। इस सरकारी फरमान का रियल्टी चेक करने के लिए हमारे संवाददाता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के स्कूलो का हाल जाना। इसी कड़ी में हमारी टीम गोरखपुर में मुंशी प्रेमचंद्र पार्क और हजारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंची।

यहाँ बच्चे तो थे लेकिन उनके तन पर सरकारी फरमान के मुताबिक स्वेटर नहीं थे। पूछने पर पता चला कि यहाँ तो स्वेटर पहुंचे ही नही । अब सवाल यह है कि जब मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालयों का ही ये हाल है तो ऐसे में सूबे के अन्य जनपदों का क्या हाल होगा। यह सोचने वाली ही बात है। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का तर्क है कि 30 नवम्बर तक सभी विद्यालयों में स्वेटर वितरित कर दिए जायेंगे।