संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का हुआ निस्तारण

UP Special News

अंबेडकरनगर (जनमत):- शासन की मंशा  के अनुसार जनसमस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस माह के तृतीय मंगलवार को जनपद के समस्त तहसीलों में आयोजित किया गया| जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में भीटी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, उप जिला अधिकारी भूमिका यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार एवं जनपद के संबंधित समस्त अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे| संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि भूमि विवाद एवं छोटे-मोटे मामलों में अधिकारी टीम बनाकर मौके पर उपस्थित होकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करेंl संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर थाना भीटी अंतर्गत अधिक मामले आए जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष भीटी को सचेत करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाएं साथ ही साथ इस बात पर विशेष ध्यान दें कि शिकायतों का पुनरावृत्ति ना होने पाए|

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का मंशा है कि पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बातों को चयन कर कैंप लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए|  जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी| असहाय एवं मजलूम लोगों की सहायता करना हमारी प्रथम प्राथमिकताओं में है आता अधिकारीगण अपने कार्यों को निर्भीक होकर ऐसे लोगों के शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें| धान समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के धान क्रय में किसी प्रकार की शिथिलता माफ नहीं होगी| संपूर्ण समाधान दिवस भीटी में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 210 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 10 प्रार्थना पत्र मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 200 जन शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया।

तहसील टांडा में अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा के समक्ष कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 8 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 45 शिकायती प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। तहसील अकबरपुर में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 86 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 83 प्रार्थना पत्र को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को प्राप्त करा दिया गया। तहसील जलालपुर में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 85 शिकायती प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। तहसील आलापुर में उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें से 4 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 81 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के निस्तारण हेतु प्राप्त करा दिया गया। जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Pankaj Tripathi