पंजाब नैशनल बैंक को दूसरी तिमाही में 411 करोड़ रुपये का मुनाफा, एनपीए घटा

UP Special News दिल्ली / एनसीआर

लखनऊ(जनमत):- सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक पंजाब नैशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 411 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। तिमाही दर तिमाही के आधार पर शुद्ध लाभ में 33.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान परिचालन लाभ 5567 करोड़ रुपये रहा है जिसमें वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 38.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।

बुधवार को पीएनबी के वित्तीय परिणामों का एलान करते हुए एमडी एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 30.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 8271 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं बैंक का वैश्विक सकल अग्रिम सालाना आधार पर 12.84 फीसदी  बढ़कर 830212 करोड़ रुपये हो गया|

सकल एनपीए अनुपात सितम्बर 2021 के 13.63 फीसदी से 315 बीपीएस सुधरकर सितम्बर 2022 में 10.48 फीसदी  हो गया। जबकि एनएनपीए अनुपात सितम्बर 2021 के 5.49 फीसदी से सुधरकर सितम्बर 2022 में 3.80 फीसदी  हो गया। इस अवधि में कासा शेयर, घरेलू कुल जमाराशि का 44.91 फीसदी रहा है।

उन्होंने बताया कि खुदरा ऋण, कोर हाउसिंग लोन में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 7.8 फीसदी की वृद्धि के साथ सितंबर 2022 की समाप्ति में 16.95 फीसदी बढ़कर 155409 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पीएनबी का वैश्विक जमा सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 1193501 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सितंबर 2021 में यह 1115373 करोड़ रुपये था।

दूसरी तिमाही के नतीजे के मुताबिक पीएनबी का वैश्विक सकल कारोबार में सालाना आधार पर 9.33 फीसदी बढ़कर 2023712 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल इसी अवधि में यह 1851097 करोड़ था। इसी तरह सितंबर 2022 में बचत जमा 5.84 फीसदी बढ़कर 451707 करोड़ रुपये हो गया जबकि चालू जमा 72741 करोड़ रुपये रहा। शुदर ऋणों में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए पीएनबी ने सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 76877 करोड़ रुपये आवास क्षेत्र में 35.3 फीसदी की वृद्धि के साथ 14038 करोड़ रुपये के वाहन ऋण व 36.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 14294 करोड़ वैयक्तिक ऋण बांटे हैं। कृषि क्षेत्र का अग्रिम दूसरी तिमाही में 4.81 फीसदी तो एमएसएमई को 4.57 फीसदी बढ़ा है।

पीएनबी एमडी एवं सीईओ ने बताया कि 30 सितम्बर 2022 की स्थिति के अनुसार, बैंक की कुल घरेलू शाखाएँ 10038 हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 3863, अर्धशहरी क्षेत्र में 2445, शहरी इलाकों में 1998 और महानगरीय क्षेत्र में  1732 के साथ दो अंतरराष्ट्रीय शाखाएं, 12966 एटीएम और 20447 बीसी है।

Posted By:- Amitabh Chaubey