सांसद कोटे से कन्फर्म करा देते थे रेल टिकट

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- उत्तर रेलवे ने सांसद के फर्जी लैटर पैड पर कन्फर्म टिकट कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है| उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के विशेष दस्ते ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है| ये जालसाज मौजूदा और पूर्व सांसदों के जाली लेटर पैड के जरिए वीआईपी कोटे के टिकट कन्फर्म कराते थे| इसके एवज में 500 रुपये प्रति टिकट की दर से लोगों से पैसा लेते थे|

बीते 17 जून को पुष्पक ट्रेन की स्लीपर सीट के लिए सांसद एनसीपी महाराष्ट्र श्रीदेवी प्रसाद त्रिपाठी के लैटर पैड पर कन्फर्म टिकट के लिए कोटा लगाया गया था| उत्तर रेलवे को पिछले कई दिनों से कुछ अराजक तत्‍वों द्वारा वीआईपी कोटे में टिकट कन्फर्म कराने की शिकायत मिल रही थी| टिकट कंफर्म कराने वाले लोग पूर्व और वर्तमान सांसदों के लेटरपैड पर यात्रियों का ब्यौरा लिखकर टिकट कंफर्म करवाते थे|

उत्तर रेलवे ने गोपनीय तरीके से मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई और इसकी जांच पड़ताल शुरू की गई| धरपकड़ में लखनऊ से सलीम हुसैन और पंकज सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है| मामले की जांच कर रहे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीओएम अजित कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार ने रेलवे एक्ट के अधिनियम 143 व 143 बी के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है।

                                                         Posted By:- Amitabh Chaubey