देश की आन में फतेहपुर का लाल हुआ “शहीद”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के नंदापुर गाँव के रहने वाले सेना के जवान देश के लिए लड़ते लड़ते शहीद हो गए. वहीँ  जैसे ही घटना की सुचना घरवालों को मिली उसके बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है।  आपको बता दें की तहसील क्षेत्र के नंदापुर गाँव के रहने वाले सेना के जवान त्रिवेद प्रकाश वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे और इस समय जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में 332 मीडियम रेजिमेंट 6RR डेल्टा कंपनी में जीडी गनर के पद पर तैनात थे. बीते शनिवार की शाम को सेना के अधिकारीयों द्वारा परिवालों को सुचना मिली की मुठभेड़ के दौरान उनके लाल को गोली लग गई है और लगभग तीन घंटे बाद सुचना मिली की वह शहीद हो गया है.

वहीँ  मौत की सूचना के बाद से पूरा परिवार गमजदा है और शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहा है।वहीँ सुबह से आसपास के क्षेत्र से ग्रामीणों का आना जाना सुबह से ही लगा हुआ है। वहीँ शहीद जवान के बड़े भाई वेद प्रकाश तिवारी की सरकार से मांग है की उसके शहीद हुए छोटे भाई के नाम से गाँव में स्मारक बनाया जाए और साथ साथ मुगल रोड सेबसी मिस्सी मार्ग से ग्राम नंदापुर गांव तक का रास्ता उसके भाई के नाम से बनाया जाए।

POSTED BY:- ANKUSH PAL….

REPORT- PUTUL  PANDIT, FATEHPUR.