सपा प्रत्याशी अरमान खान ने सपा के लिए माँगा “वोट”…

UP Special News

लखनऊ  (जनमत) :- यूपी की 171 लखनऊ पश्चिम की जनता में गजब का उत्साह नजर आ रहा है और जगह – जगह लोग चर्चा कर रहे हैं कि सपा प्रत्याशी अरमान खान हमदर्द और नेक इंसान हैं यह सभी वर्गों के लोगो का सम्मान करते हैं सपा प्रत्याशी अरमान खान का समर्थन सभी वार्डों में लगातार बढ़ता जा रहा है आज अरमान खान ने अपने प्रचार की शुरुआत मीना बेकरी लेबर कॉलोनी से की, डायमंड पैलेस, बुलाकी अड्डा, इसके बाद कल्बे आबिद वार्ड 2 में एक सभा का आयोजन इफहाम उल्लाह फैज बाबू की तरफ से किया गया।सभा में मौजूद सभी लोगों से अरमान खान ने समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की, सभा में यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अनीस राजा, मुन्नवर राना कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष शफात हुसैन कुरैशी, वरिष्ट सपा नेता सलीम, अम्बरगंज वार्ड की पार्षद पति मो0 अहसन, प्रदेश उपाध्यक्ष मंसूर जमाल, सऊद राही सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।शामको सरफराजगंज, तंबाकू मंडी में डोर टू डोर कम्पेनिंग करके लोगों सेवोट मांगे, जगह.जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया जनता ने क्षेत्र की सम्स्याओं से उन्हे अवगत कराया इस मौके पर सपा प्रत्याशी अरमान खान ने कहा कि आप सब परेशान ना हो जनता की सरकार आ रही है लखनऊ पश्चिम क्षेत्र की सभी समस्याएं दूर होंगी.

अरमान खान ने पिछले 8 वर्षों से लखनऊ पश्चिम क्षेत्र में अपनी  स्वनिधि से  जनहित में विभिन्न कार्य कराए हैं उन्होंने कोरोना वायरस के समय पुराने लखनऊ के विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं, जहां गरीब लोगों के पास खाने और दवा के लिए पैसे नहीं थे क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान कराना ,कई समर्सिबल बोरिंग कराना, खराब बोरिंग को सही कराना जरूरतमंद परिवारों को आकस्मिक परिस्थितियों में दवा इलाज हेतु आर्थिक सहायता देना एवं अस्पताल में इलाज कराना,विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्व धर्म केगरीब निर्धन परिवारों की सैकड़ों लड़कियों की शादी विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना विभिन्न क्षेत्रों में गरीब निर्धन परिवारों के सैकड़ों बच्चों की शिक्षा जारी रखने में आर्थिक सहायता प्रदान करना, गरीब निर्धन परिवारों के बीच हजारों राशन किट का वितरण करना एवं आर्थिक सहायता देना जरूरतमंद परिवारों को कोरोनावायरस के समय  मरीजों में निशुल्क कोरोनावायरस मेडी केयर किट का वितरण करना, विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों के मरीजों में निशुल्क दवाइयों का वितरण करना, निशुल्क क्लीनिक का संचालन और डॉक्टर की सहायता से प्रबंध करवाना, महामारी के समय अपनी जान गवाने वाले मृतकों हेतु निशुल्क शव वाहन का संचालन करना एवं समूह के निशुल्क दाह संस्कार की सुविधा उपलब्ध कराना सर्व धर्म के लोगों हेतु चिकित्सा देने हेतु निशुल्क एंबुलेंस सेवा का संचालन करना, विभिन्न क्षेत्रों में गलियों मार्गों की मरम्मत कराना मलवा हटवाना एवं मोहल्लों में मार्ग प्रकाश मर्करी लाइट्स का प्रबंध करना,विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू महामारी से बचाव हेतु कीटनाशक दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर आज का छिड़काव कराना, गरीब निर्धन परिवारों के बीच सर्दी में निशुल्क कंबल वितरण करना एवं प्रमुख चौराहों पर अलाव का प्रबंध करवाना .

क्षेत्र के निवासियों के लिए धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन  करवाना, विभिन्न संस्थाओं द्वारा जनहित के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करना विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिर मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों  में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग देना विधानसभा में समस्त धर्मों एवं वर्गों के बीच संप्रदायिक सदभाव  एवं सौहार्द स्थापित करने के लिए सदा कार्य करना, विधानसभा  के विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ित परिवारों की मदद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा करवाना एवं न्याय दिलाना ही मेरा मकसद है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- DHIRENDRA SRIVASTAVA.