लोकसभा उपचुनाव में  मैनपुरी पहुंची सपा “प्रत्याशी”… 

UP Special News

मैनपुरी (जनमत) :- यूपी के मैनपुरी 21 लोकसभा उपचुनाव जो कि जनपद की 5 विधानसभा पर मतदान चल रहा है  और लगातार लोग मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । इसी बीच मैनपुरी पहुंची सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन की मनमानी के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अंदर बैठाया जा रहा है । और जनपद के अधिकारी चाहे वह डीएम हो, चाहे पुलिस अधीक्षक हो फोन मिलाने पर फोन भी नहीं उठाते है । और अगर बात करें मतदेय स्थल की तो स्थल पर किसी प्रकार की कोई भी लाइट की व्यवस्था नहीं है ।

जबकि शासन के आदेश है कि सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है । लेकिन लाइट की व्यवस्था ना होने से किस तरह से लोग मतदान कर पाएंगे अब देखना है कि ऐसे में जिला प्रशासन किस तरह से व्यवस्थाओं को सुचारू रखता है ।तो वहीं पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मतदेय स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई भी लाइट की व्यवस्था नहीं है और मनमानी ढंग से प्रशासन लोगों के ऊपर दबाव बना रहा है ।

REPORT- GAURAV PANDEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…