जम्मू तवी -नई दिल्ली-ऊधमपुर के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी

UP Special News दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली (जनमत):- सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने जम्मू तवी -नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:

● 04046/04045 जम्मू तवी -नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

04046 जम्मू तवी -नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 28.10.2023. को जम्मू तवी से रात्रि 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:20 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04045 नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 01.11.2023 को नई दिल्ली से सुबह 09॰15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 06॰10 बजे जम्मू तवी पहूँचेगी| यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे लुधियाना तथा अम्बाला कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगीl

नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) के बीच चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) के बीच निम्नानुसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है:-

● 04033/04034 नई दिल्ली- शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर)-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (02 फेरे)

04033 नई दिल्ली- शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 27.10.2023. को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10:55 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04034 शहीद कैप्टन तुषार महाजन– नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 01.11.2023 को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09॰30 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|उक्त जानकारी दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी ।

Published By- Ambuj Mishra