तेज रफ़्तार बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर :-

UP Special News

कुशीनगर (जनमत ) :-  जिला कुशीनगर के हाटा कोतवाली में देर रात एनएच 28 बघनाथ चौराहे पर बिहार के मधेपुरा से पंजाब जा रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस ने ट्रक को ठोकर मार दी | बताया जा रहा है कि बस की रफ़्तार इतनी तेज थी की 4 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है | बस में कुल लगभग 35 यात्री थे सवार जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गयी | वहीं आस पड़ोस में रहने वाले लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया |

 

जहाँ 29 लोगों की गम्भीर गंभीर रूप से घायल है | मिली जानकारी के अनुसार ये सभी यात्री पंजाब कमाने जा रहे थे | बस चलते समय जरा सी लापरवाही बरती तो अपनी और यात्री की जान से हाथ धोना पड़ेगा |इलसिए बस चालक को बस की खराबी और आखों को खोलकर बस चलानी चाहिए कभी कभी छोटी सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो जाता है | इसका जिम्मेदार कौन है ? परिवहन विभाग को चालको को सख्त हिदायत ने की बस चलते समय बस छोटी छोटी खामियों को नज़र अंदाज़ ना करें | जरुरत पड़ने पर उसको ठीक करवाए नहीं तो ये हादसे होते रहेंगे | आखिर कब तक चालक की लापरवाही से कई लोगों की जान से खेलेगा परिवहन विभाग |

Reported By – Pradeep Yadav

Published By- Vishal Mishra