मोदी के साथ ट्रंप के “ताजमहल” देखने पर “सस्पेंस” बरकरार…

Exclusive News UP Special News

देश/विदेश (जनमत) :- भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ताजमहल का दीदार कराने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगरा जाने पर फिलहाल अभी संशय के बादल छाये हें हैं और इसे लेकर अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी हैं.  वहीँ जानकारी मिल रही है कि अभी इस पर कोई विचार नहीं किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और मेलानिया के साथ कोई भारतीय गणमान्य नेता या वरिष्ठ अधिकारी आगरा जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि धार्मिक स्वतंत्रता पर भी ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बातचीत हो सकती है।  ट्रंप नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का भी मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठा सकते हैं। व्हाइट हाउस ने इसपर बयान जारी किया कि अमेरिका भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों का बहुत सम्मान करता है।

आपको बता दे कि भारत दौरे से पहले अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपने भारत दौरे पर  ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर भी बात करेंगे, जो अमेरिकी प्रशासन के लिए बेहद अहम है। अधिकारी का कहना है कि ट्रंप पीएम मोदी के साथ बातचीत में साझा लोकतंत्र, व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वतंत्रता की भी बात करेंगे। अधिकारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर अमेरिका चिंतित है। ट्रंप अपनी यात्रा के दौरान धार्मिक स्वतंत्रता के साथ ही सीएए और एनआरसी का मुद्दा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाएंगे,ट्रम्प 24 फरवरी को भारत आयेंगे.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.