भदोही में जारी है आजादी का “अमृत महोत्सव” ….

UP Special News

भदोही (जनमत) :- विश्व विख्यात कालीन नगरी भदोही में आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के वाणिज्य एवं विदेश व्यापार विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। एक्सपो मार्ट के प्रांगण में एक्सपोर्टर्स कॉनक्लेव नामक कार्यक्रम के तहत जनपद के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें मंडल कमिश्नर और जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और कालीन निर्यातक मौजूद रहे है। हालांकि इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद आए और चंद मिनटों के बाद मीटिंग का हवाला देकर चले गए।

वीओ – एक्सपो मार्ट में हो रहे आजादी के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कुछ निर्यातकों द्वारा कालीन का स्टॉल भी लगाया गया लेकिन उनकी शिकायत थी की इस मार्ट में न तो बिजली पानी है और नाही एयर कंडीशन की व्यवस्था और तो और यहां पर साफ सफाई का भी टोटा है सीवर लाइन ध्वस्त पड़ी हुई है और यहां लगी फैक्ट्रियों से निकले गंदे पानी को साफ करने की लगाई गई करोड़ों की etp प्लांट भी केवल कागजों में काम करता है। – वहीं कालीन को पैक करने और कालीन में यूज होने वाले रॉ मेटेरियल का काम करने वाले ने कहा की इस एक्सपो मार्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था और वो यहां आ भी चुके है बावजूद इसके केवल कागजों पर काम हो रहा है व्यवस्था के नाम पर झुनझुना पकड़ाया जा रहा है हमारी गुजारिश है की महाराज जी इस मार्ट को खुद देखें और हमें तमाम सुविधाओं का लाभ जमीन पर मिले ताकि प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा कही बात की कालीन को बहुत आगे तक लेकर जाना है को पूरा कर सकें।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANAND TIWARI…