निषादराज और महर्षि कश्यप की जयंती मनाई गई

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या जनपद में निषादराज और महर्षि कश्यप की जयंती मनाई गई।अयोध्या में एक लॉन में आयोजित निषादराज जयंती समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ज्योति निरंजन ने शिरकत की। इस दौरान मीडिया से मुखतिब होते हुए साध्वी ज्योति निरंजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लोग कह रहे थे जनता किधर जाएगी लेकिन मोदी जी ने 2014 में ही विकास की नींव रख दी थी और 2022 के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत में सरकार बनाई है।

उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव भी भाजपा जीतेगी।तो वही अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अयोध्या में निषादराज की प्रतिमा लगाने की मांग जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि निषादराज श्रृंगवेरपुर के राजा थे।किसी भी पार्टी ने श्रृंगवेरपुर में एक भी ईंट नहीं रखी। वहां पर योगी जी के द्वारा निषादराज की प्रतिमा का निर्माण हो रहा है और वहां का विकास भी हो रहा है।जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर है भाजपा उसको सहेज रही है।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey