एकेटीयू में जारी है विनियमितीकरण का “फर्जीवाड़ा”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- एकेटीयू में विनियमितीकरण में की गई अनियमितताओं की शिकायतों के बारे एक बार फिर मामला गरमा गया है एक बार पुनः विनियमितीकरण मे की गई अनियमितताओं पर सवाल खड़े हो गए हैं जिसमें राज्यपाल महोदया के विशेष कार्याधिकारी केयूर सी संपत के द्वारा एकेटीयू कुलपति विनय कुमार पाठक को पत्र भेजकर उनसे जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने एकेटीयू के विनिमित कर्मी श्री धीरज के पत्र जिसमें उनके द्वारा एकेटीयू में उत्पीड़न एवं अहर्ता के अनुरूप विनियमितीकरण ना किए जाने की शिकायत करी है

एक बार पुनः विनियमितीकरण विनियमितीकरण में की गई अनियमितताओं के बारे में सवाल खड़े हो गए हैं खास बात यह है कि अब कि इसमें विनिर्मित कर्मचारी के द्वारा ही शिकायत किया गया है जिसमें उन विश्वविद्यालय द्वारा उनको अहर्ता के अनुरूप से पद पर विनियमित किया गया है उनके द्वारा विनियमितीकरण प्रक्रिया एवं विनियमित कर्मचारियों पर सवाल खड़े किए…

अनुसूचित जाति  आयोग के द्वारा भी 5 सालों से बराबर उनके द्वारा की गई अनियमितताओं को उठा रहा है जिसकी जांच आज भी लंबित है विनियमितीकरण में की गई अनियमितताओं पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं अब देखने वाली बात यह है की विनियमितीकरण में की गई अनियमितताओं के बारे में प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं राजपाल कार्यालय क्या निर्णय लेगा क्योंकि विनियमितीकरण में अनियमितताओं के बारे में बार-बार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं इसी के साथ विनियमितीकरण में अनियमितताओं के बारे में राजभवन प्राविधिक शिक्षा एवं लोकायुक्त में भी जांच चल रही है. Aktu में  आखिरी फर्ज़ीवाड़ा कब  बंध होगा एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं ये भी एक बड़ा सवाल है.

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By- Ashish Kumar with Ankush.