लालगंज के पूरनपुर गांव में शिव मंदिर की जमीन  को कराया गया “मुक्त”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):-  मन्दिर की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण पर गरजा बाबा का बुलडोजर। अवैध अतिक्रमण को कराया गया मुक्त।तहसीलदार और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर। वर्षो से किया गया था मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा।शिकायत के बाद तहसीलदार की मौजूदगी में चला बाबा का बुलडोजर।लालगंज इलाके के पूरनपुर खजूर गांव का मामला।

दरसल लालगंज कोतवाली के पूरनपुर खजूर गांव का है जहां मंदिर पर हुए अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने तहसील में पहुंचकर भारी संख्या में नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम लालगंज से की थी शिकायत। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर एसडीएम लालगंज के आदेश पर मौका स्थिति पर जाकर पैमाइश कराकर मंदिर की जमीन को खाली कराने का दिया गया था आदेश। तहसीलदार लालगंज व एसएचओ लीलापुर के साथ मौके पर पहुंचे और पैमाइश करने के बाद शिव मंदिर की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी लगाकर कराया गया खत्म। मनदीप की जमीन पर हुए आवेदन कमर को बुलडोजर लगाकर करवाया गया खाली।

REPORT- VIKAS GUPTA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL….