बैंक कर्मियों की हड़ताल से आम जनता हुई “बेहाल”…

UP Special News

देवरिया (जनमत):-  यूपी के देवरिया जिले के जनपदीय में बैंक कर्मियों का हड़ताल  जारी. दरअसल देवरिया शहर के एसबीआई शाखा  राघव नगर पर बैंक कर्मचारियों ने सरकार की निजीकरण के विरोध में  एक दिन पूर्व से धरने पर बैठे हुएं हैं.इनका कहना है कि सरकार सभी संस्थाओं को निजीकरण कर रही है जिसकी वजह से हम सब कर्मचारियों में रोष व्याप्त है  बता दें कि अगर सरकार निजी करण को नहीं रोकी तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे सरकार की दोहरी नीति को हम लोग तनिक भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वही धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग 15 मार्च से हड़ताल पर हैं और सरकार निजी करण को वापस नहीं लेती है तो लगातार हम लोग धरने पर ही बैठे रहेंगे। बैंक बंद होने के कारण जनता में भी हा हा  कार मची हुई है त्योहारों का भी आसार शुरू है खर्चा बेशुमार है लेकिन सरकार बेजुबान बनी हुई है जनता की गाढ़ी कमाई पर  सरकार  अपनी नजर बनाई हुई है . फिलहाल जनता दो तरफ़ा मार झेल रही हैं, हालाँकि बैंक कर्मियों की मांगो को लेकर लगतार दो दिन से धरना दे रहें हैं और सुनवाई न होने पर आगे भविष्य में धरना देने की बात कह रहें हैं, फिलहाल इसके चलते जनता ज़रूर अपने पैसों को लेकर दर दर भटक रही है.

PUBLISHED BY:_ ANKUSH PAL..

REPORT- LAL BABU…