पीडितो ने पुलिस अधीक्षक से लगाई “न्याय की गुहार”…

UP Special News

 सिद्धार्थनगर (जनमत):- यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थानाक्षेत्र के कुछ पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई पूरा मामला है चिल्हिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गायघाट टोला दुबरौलीया गाँव का है जहाँ पर बिना किसी कारण बहस होती है और गाँव के कुछ दबंगों ने एक परिवार के चार सदस्यों को जमकर मारा-पीटा और उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़ितों के अनुसार गाँव के दबंगों द्वारा पहले चौराहे फिर घर में घुस कर लाठी डंडो से मार पीट व पीड़ित के पत्नी के साथ छेड़खानी की गई जिसके बाद पीड़ितों ने मामले को लेकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की और इनकी कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद यह सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और मामले को लेकर कार्यवाही की मांग करने लगे।

REPORT- DHARMVEER GUPTA…

PUBLISHED :- ANKUSH PAL…