छेड़खानी का विरोध करने पर हुई “गोलियों की बौछार”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के  रानीगंज बाजार में लखनऊ वाराणसी हाइवे पर स्थित सिराजुद्दीन मेमोरिय कालेज के सामने खड़े   कालेज के प्रन्धक सलीम, संचालक फारूक व पड़ोसी दुकानदार मुख्तार को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी, इस गोलीबारी में कालेज संचालक के हाथ मे गोली लगी तो वही दुकानदार मुख्तार की बांह और कंधे के पीछे दो गोलियां लगी हालांकि स्कूल प्रबंधक सलीम खुशनसीब रहें और  बाल-बाल बच गएँ।  बताया जाता है कि तीन बाइको से आये सशस्त्र आधा दर्जन से अधिक दबंगो ने घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर बाजार वासियों की भारी भीड़ जमा हो गई, आननफानन में दोनों घायलों को मेडिकल कालेज ले जाया गया जहा कालेज संचालक खतरे बाहर बताया जा रहा है तो वही संचालक के दुकानदार की गम्भीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया।

ये घटना थाने से महज एक किमी की दूरी पर हुई. फिलहाल सूचना पाकर इलाकाई  पुलिस के साथ सीओ रानीगंज भी मौके पर पहुच गए और पूंछतांछ में जुट गए। पुलिस के मुताबिक दो लोगो को गोली लगी है, गत सप्ताह कालेज की छात्राओं के साथ क्षेड़खानी कर रहे युवकों को कालेज संचालक ने फटकार लगाई थी जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।इस वारदात को देखकर लगता है मानो जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ है, आराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है जिसके चलते लगातार दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे है और पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। फिलहाल मामले में कार्यवाही किये जाने कि बात कही जा रही है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- VIKAS GUPTA…