चुनाव में वितरित करने के लिए लाई गई साड़ियों से भरी गाड़ी सहित दो गिरफ्तार

CRIME UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव नखतपुर में थाना एलाऊ पुलिस ने छापेमारी कर एक क्विड गाड़ी से दो सैकड़ा से अधिक साड़ियां व चुनाव प्रचार सामिग्री बरामद की है। गाड़ी पर प्रधान पद के प्रत्याशी का बैनर भी लगा हुआ है। गाड़ी से दो आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।ग्राम पंचायत नखतपुर से रतनपुर चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा ने एक क्विड गाड़ी को हिरासत में लिया है।जिसमें लगभग दो सैकड़ा से अधिक साड़ियां भरी हुई हैं।

गाड़ी में चुनाव प्रचार के लिए पम्पलेट व स्टीकर भी रखे हुए हैं तथा गाड़ी के पिछले सीसे पर प्रधान पद के प्रत्याशी नेत्रपाल यादव का बड़ा बैनर भी लगा हुआ है।साथ ही दो युवकों को भी हिरासत में लिया है।जवकि प्रधान पद के प्रत्याशी स्वयं पुलिस को गाड़ी के साथ नहीं मिले हैं।थाना पुलिस ने गाड़ी व दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सचिन पुत्र दलवीर यादव निवासी नखतपुर व अभय कुमार पुत्र सुरेश यादव निवासी नगला गजपति थाना अलीगंज जनपद एटा बताया है। जबकि प्रधान पद के प्रत्याशी नेत्रपाल यादव मौके से गायब होने में कामयाब हो गए।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Gaurav Pandy