सांसद निधि काटे जाने का तरीका असंवैधानिक:-“अफ़ज़ाल”

UP Special News राजनीति

गाजीपुर (जनमत):- कोविड-19 के मद्देनजर सांसद विधायकों की निधियों का पैसा कोविड फंड में ट्रांसफर किए जाने के विरोध का स्वर मुखर होने लगा है ।  गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने प्रेस वार्ता कर सांसद निधि की धनराशि कोविड-19 फंड में दिए जाने के तरीके की मुखालफत की है । सांसद अंसारी ने इस बाबत यह स्पष्ट रूप से कहा कि फंड को लेकर उनका विरोध नहीं बल्कि जिस तरीके से फंड लिया गया वह आपत्ति का विषय है । आगे उन्होंने बताया कि हर एक सांसद के लोकल एरिया डेवलपमेंट के मद में मिलने वाले 5 करोड़ की धनराशि को अगले ढाई साल तक फ्रिज कर कोविड-19 फंड में स्थानांतरित किया गया है ऐसा करते हुए किसी भी सांसद से रायशुमारी नहीं की गई ।

उन्हें इस बात से कोई मलाल नहीं कि सांसदों की तनख्वाह और फंड में कटौती की गई है लेकिन इस कटौती के तरीके को उन्होंने असंवैधानिक करा देते हुए कहा कि सांसदों के निधि जोकि कोविड-19 फंड में लिए लिया गया है  उससे उस क्षेत्र विशेष में चिकित्सा के क्षेत्र में निर्माण कार्य कराया जाए जिससे जनप्रतिनिधि अपने वोटरों के बीच सम्मानजनक स्थिति में अपनी बात रखने की गुंजाइश रह पाए । इसके साथ ही सांसद अंसारी ने PWD विभाग में निर्माण में लिप्त घोटाला,जिला प्रशासन द्वारा कुछ खास फर्म को लाभ पहुंचाना,सरकारी आवास योजना में रिश्वख़ोरी के मामले पर भी खुल कर बात की ।

Posted By:-Amitabh Chaubey