उत्तर प्रदेश शासन लिखी गाड़ी से चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब बरामद

CRIME UP Special News

हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के टड़ियावां में पंचायत चुनाव में वितरण करने के लिए ले जाई जा रही 580 पौवा शराब एक लग्जरी कार से बरामद की है जिसके ऊपर उत्तर प्रदेश शासन लिखा था और एक ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशी का लोगो लगा था।इस कार से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने गाड़ी को सीज कर कार्यवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि पुलिस बल के साथ वह उपनिरीक्षक शिवराज सिंह मय हमराह फोर्स के साथ टडियावा तिराहा पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।इंस्पेक्टर के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार दिखी जिसके ऊपर उत्तर प्रदेश शासन लिखा था और एक प्रधान पद के प्रत्याशी का पोस्टर चस्पा था।इंस्पेक्टर के मुताबिक इस कार से 5 बोरियों में देशी शराब पव्वा जोशीला ब्रांड कुल 580 बरामद हुआ।

इंस्पेक्टर के मुताबिक जब इनसे नाम नाम पता पूछा गया तो एक नए अपना नाम योगेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी शेती थाना टडियावा गौतम पुत्र ब्रिज कुमार निवासी सिकंदरपुर अजय पाल पुत्र शालिक राम निवासी टडियावा सुपुत्र सिकंदर निवासी शेती इरफान पुत्र शराफत निवासी टडियावा व आरिफ पुत्र जमील निवासी शेती थाना टडियावा बताया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि यह शराब ग्राम शेती के प्रधान पद के प्रत्याशी मोनू गाजी पुत्र आबिद अली का है जो गांव के वोटरों को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट डलवाते हैं।पुलिस ने गाड़ी को सीज कर कार्यवाई की है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar