उत्तर प्रदेश स्पेशल डी .जी. लॉ एंड ऑर्डर, “प्रशांत कुमार” का बयान

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- राजधानी लखनऊ के स्पेशल डी .जी. लॉ एंड ऑर्डर, उत्तर प्रदेश पी .सी. स्पेशल प्रशांत कुमार ने अपने बयान में बताया कि एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है | जिसके लिए सरकार शुरू से ही जीरो टोलेरेंस की नीति से काम कर रही है | सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाई की मंशा है  | बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में एक बड़ी घटना घटित हुई थी , जिसमें महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल  हत्या की गई | जिससे आप सभी अवगत है | इसमे हमारे दो बहादुर साथी घायल हुए बाद में शहीद हुए है |

उन्होंने बताया की उस समय से ही यूपी पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था | इस घटना के संबंध में 5 लोग पहचाने गए थे| स्थानीय व मुख्यालय शासन स्तर से  उन पर इनाम भी घोषित हुए थे | उन्होंने कहा की वह अपराधी जिस पर अरमान असद गुड्डू शाबिर पर 5 लाख का इनाम था |

हमारी एसटीएफ व सिविल पुलिस की टीमें लगातार उन्हें फॉलो कर रही थी | वहीं , उन्होंने कहा कि इस घटना के सम्बंध में पुलिस की टीमें दो महत्वपूर्ण जगहों पर साबरमती व बरेली थी |  जिन्हें प्रयागराज लाया गया था | जिस तरह से यह जघन्य हत्या की गई थी | आज लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच सुचना के आधार पर उन्हें घेरा गया | दोनों तरफ से गोलियाँ चली जिसमें हमारी एसटीफ की टीम थी  | 24 फरवरी को जिन्हें अपराध करते हुए सबने देखा था, आज मुठभेड़ में असद व गुलाम मारे गए | आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियार ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर व पिस्टल बरामद हुए है |

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे |  आगे भी अपराध व अपराधियों के प्रति अनुपालन हमारी  एसटीएफ एटीएस व सिविल पुलिस आगे भी कार्य करेगी मैं व्यक्तिगत रूप से हमारी एसटीएफ  के साथी ने कठिन परिस्थितियों में एक अच्छे ऑपरेशन को अंजाम दिया है | इस मुठभेड़ में शामिल सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ | 

Published By :- Vishal Mishra