ग्रामीणों ने बाहरी प्रत्याशियों का पूर्ण रूप से किया बहिष्कार

UP Special News

बहराइच(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के विधानसभा बलहा में गांव में ग्रामीणों द्वारा गांव में बाहरी प्रत्याशियों बहिष्कार पोस्टर लगा दिया गया है| उनका कहना है कि बाहरी प्रत्याशी पहले हमारे क्षेत्र में आते हैं चुनाव जीतते हैं उसके बाद वो लौट कर नहीं आते हैं| उन्होंने कहा कि चाहे जिस पार्टी का हो चाहे जिस जाति व हो हमें इस से मतलब नहीं लेकिन अगर प्रत्याशी गैर जनपद का है तो उसका विरोध किया जाएगा और बहिष्कार किया जाएगा|

उन्होंने कहा कि बलहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है हमें ऐसे प्रत्याशी चाहिए जो हमारे सुख दुख में हमारे साथ खड़ा रहे| उन्होंने कहा कि जो हमारे जिले व क्षेत्र का निवासी होगा और प्रत्याशी के रूप में हमारे पास आएगा हम उसे ही अपना मत देकर विजई बनाएंगे| बाहरी प्रत्याशियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा| आपको बताते चलें ग्राम सभा मंजगौव गाव ग्राम सभा पौंडा ग्रामसभा चौधरी गांव में या बैनर दीवारों पर लगाए गए है| अगर बात इन गांव के वोटर की जाए तो ग्राम सभा मंज़गोवा में 1350 वोटर है|

ग्राम सभा पौंड़ा 2900 वोटर और ग्राम सभा चौधरी गाव में 3500 वोटर है| तो वहीं अगर इन तीनों गांव के वोटर संख्या मिलाया जाए तो तकरीर बस 7550 वोटर है| इन सभी मतदाताओं ने बाहरी प्रत्याशियों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया है| और उनका कहना है जो इनके क्षेत्र और जिले का प्रत्याशी होगा यह उसे ही चुनेंगे ताकि वह उनके हर सुख-दुख पर खड़ा रहे।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Rizwan Khan