महाराजगंज (जनमत) :- चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने धीरे धीरे पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके तहत भारत में भी कोरोना से जुड़े कई मामले सामने आने लगे हैं जिनकी संख्या फिलहाल बढने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीँ प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, इसी कड़ी में महाराजगंज जिले के सोनौलि में बचाव और रोकथाम के लिए 11 वी वाहिनी गोरखपुर की एनडीआरएफ टीम के सहायक कमांडेट मेडिकल डॉक्टर अमित नन्दन भारत नेपाल की सीमा सोनौली पहुचे और स्वास्थ्य शिविर के डाक्टरो से मुलाक़ात कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें. इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक भी किया।
इस दौरान कोरोना वायरस के लक्षण और इसके बचाव से जुड़ी जानकारी देने के साथ ही कोरोना वायरस से जुडी हेल्थ हेल्प डेस्क के बारे में भी लोगो को अवगत कराया गया.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.