महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे में हुआ पुरस्कारों का वितरण..

UP Special News खेल जगत

लखनऊ (जनमत):- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने एवं जागरूकता हेतु लखनऊ मण्डल मे विभिन्न कार्यक्रम का सम्पन्न किये जा रहे है। जिसके अनतेरगत मण्डल कार्यालय लखनऊ के बहुउददे्शीय हाल में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री यू.पी.सिंह की अध्यक्षता में ’’क्या भारत में महिला सशक्तिकरण हो रहा है ?’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मण्डल कार्यालय में उपस्थिति महिला एवं पुरूष कर्मचारियों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कर्मचारियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, सामाजिक रूढ़ियों के बहिष्कार, आर्थिक स्वावलम्बन आदि विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ ईडीपीएम श्रीमती मानसी मित्तल एवं मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ0 शिल्पी कन्नौजिया ने विजयी हुए कर्मचारियों को  पुरस्कार वितरण किया।  इस अवसर पर सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द मिश्रा व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इसी परिप्रेक्ष्य मे डीजल शेड, गोण्डा में वरिष्ठ मण्डल यात्रिक इंजीनियर/डीजल श्री ओमकार सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डीजल शेड में कार्यरत महिला एवं पुरूष कर्मचारियों ने महिलाओं को समान अधिकार देने एवं सरकार द्वारा बनाये गये महिला सुरक्षा कानूनों को धरातल पर लागू किये जाने पर ज़ोर दिया गया।

इस अवसर पर मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, उनके विधि अधिकारो, स्टेशनों एवं ट्रेनों में प्रदत्त विशेष सुविधाओं तथा आकस्मिक घटनाओं में सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नं0, टिवट्र हैण्डिल एवं वेब पोर्टल आदि महत्वपूर्ण जानकारिया पम्पलेट एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित की जा रही है।

इन को मिला पुरस्कार

वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में श्रीमती रश्मि अग्रवाल टेक्नीशियन/विद्युत विभाग को प्रथम स्थान, श्री अमर श्रीवास्तव/गार्ड/परिचालन विभाग को द्वितीय स्थान तथा श्रीमती सुषमा सिंह लेखा सहायक/लेखा विभाग को तृतीय स्थान तथा श्रीमती शबनम परवीन को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ है।

Posted By:- Amitabh Chaubey