नलकूप पर सो रहे एक युवक की फावड़े से काट कर हुई “हत्या”…

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत):- यूपी के कौशांबी में नलकूप पर सो रहे एक युवक की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव नलकूप में बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया। दरअसल कौशांबी थाना क्षेत्र के सिंघवल गांव निवासी प्रमोद पांडेय (27) बीती रात अपने चचेरे भाई सोनू के निजी नलकूप पर सोने के लिए गया था। उसके चाचा की माने तो अभी हफ्ते भर से ही नलकूप पर सोने के लिए जा रहा था, सुबह जब चचेरा भाई सोनू नलकूप पर गया तो देखा नलकूप का दरवाजा खुला मिला और  शव खून से लथपथ नलकूप में ही मिला। युवक के सिर पर फावड़े से वारकर हत्या की गई है। शव के पास खून से सना फावड़ा भी बरामद हुआ है.

वहीँ शराब की खाली सीसी और गिलास भी मिले। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। हत्याकांड की खबर से इलाके में हड़कंप का माहौल हो गया। कौशांबी एसओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर  जांच शुरू कर दी गयी. परिजनों की मानें तो हत्याकांड को अंजाम देने से पहले यहां पर और भी लोग मौजूद रहे होंगें जिन्होंने शराब पार्टी की और इसके  वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। एसपी ने बताया कि घटना परिवारिक विवाद से संबंधित लग रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Posted By:- Ankush PAl…

Reported By:- Akhilesh Kumar with Rahul Bhatt,.janamt News.