हरदोई (जनमत):- कोरोना महामारी के बीच देश के पांच राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है जिसके तहत उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई जिले को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 12 टीमों का गठन कर 45 पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए हैं|
(डॉ0 जेएन पांडेय पशु चिकित्सा अधिकारी)
जिन्हें पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा संक्रमण रोग से बचाव के उपाय बताने के साथ जागरूकता के निर्देश दिए गए हैं।पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पांडे ने कौढ़ा स्थित पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया। यहां पर केमिकल का छिड़काव कराया गया तथा संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पांडेय ने बताया कि जिले के सभी पोल्ट्री फार्मो का प्रतिदिन टीमों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा तथा संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।