आग से खेल रहा है अमेरिका …..

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :- रूस ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है  कि वह ‘‘आग से खेल रहा है’’। अभी हाल ही में अमेरिका ने एक बिल रूस के खिलाफ पास किया है जिसमे अमेरिका से हथियार खरीदने  वाले देश पर प्रतिबन्ध लगा देता है. जिसमे इन प्रतिबंधों में चीन को भी निशाना बनाया गया है । वहीँ इसी रूस के विदेश उपमंत्री ने अमेरिका के लिए कड़ा सन्देश जारी किया है. उनके अनुसार अमेरिका आग से खेने का काम कर रहा है जो की बेवकूफी भरा है.

यह भी पढ़े-अमेरिका की बेकरारी को कर दरकिनार….. आज होगा इस डिफेंस सिस्टम पर करार…

उपमंत्री के अनुसार ‘‘आग से खेलना खतरनाक हो सकता है।जो की  मुर्खतापूर्ण है,हम चाहेंगे कि वाशिंगटन की प्रतिबंध मशीन का संचालन करने वाला कम से कम थोड़ा बहुत ही सही खुद को हमारे इतिहास से परिचित कर ले क्योंकि इससे उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है। अमेरिका ने गुरूवार को अपने प्रतिबंध के दायरे का विस्तार रूस से चीन तक पहुंचा दिया और चीन के एक सैन्य संगठन के खिलाफ रूसी युद्धक विमान और प्रक्षेपास्त्र खरीदने पर दंडात्मक कार्रवाई का ऐलान किया। जिसपर उपमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इतना तो साफ़ हैं की रूस और अमेरिका के बीच  कहीं न कहीं इस बीच कड़वाहट बढ़ी ज़रूर है.