अमेरिका की बेकरारी को कर दरकिनार….. आज होगा इस डिफेंस सिस्टम पर करार…

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत) :-  पीएम मोदी आज 19वीं द्विपक्षीय वार्षिक शिखर बैठक में  शिरकत करेंगे। इसी के साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी दो दिवसीय दौर पर भारत आ गएँ हैं.  वहीँ  बहुचर्चित  एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम सौदा  भी  रूस और भारत के बीच होगा. आपको बता दे की भारत ने अमेरिका के प्रतिबन्ध की धमकी को दरकिनार करते हुए इस डील को प्रमुखता से करने का फैसला लिया है. जिससे भारत को सामरिक सुरक्षा और मजबूत हो  जाएगी.

यह भी पढ़े-वायुसेना का विमान …खेतो में आकर हुआ धड़ाम …

इसी के साथ ही दोनों देश अंतरिक्ष, रक्षा और ऊर्जा समेत कई अन्य अहम समझौते भी करेंगे।   भारत रूस से 5 अरब डॉलर में यह डील करेगा. इसी के साथ ही भारत ने ऐसी किसी भी सुरक्षा प्रणाली को पडोसी देश पाकिस्तान को उपलब्ध न कराये जाने की सहमती भी रूस से ली है. यह अलग बात है की रूस चीन से पहले ही ऐसी डिफेन्स सिस्टम को खरीद चूका है.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रूसी राष्ट्रपति का आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। पीएम मोदी ने रशियन और अंग्रेजी में ट्वीट कर पुतिन का स्वागत किया।