कारोबारी जगत ने लगाई बढत की “छलांग”…

देश – विदेश

 

कारोबारी जगत (जनमत):- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1147.76 अंक यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 51444.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.50 अंक यानी 2.19 फीसदी ऊपर 15245.60 के स्तर पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है।  सूचकांकों को वित्तीय शेयरों की मजबूती से बल मिला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, एम एंड एम और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।भारत में पांच साल में पहली स्पेक्ट्रम नीलामी मंगलवार को संपन्न हो गई। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने दो दिन की नीलामी में 50 फीसदी से अधिक स्पेक्ट्रम 57,123 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद आज रिलायंस के शेयर में तेजी देखी गई। 2,121.05 के स्तर पर खुलेने के बाद यह 101.10 अंक (4.80 फीसदी) ऊपर 2,207.10 के स्तर पर बंद हुआ।इस दौरान विभिन्न दूरसंचार कंपनियों ने 77,814.80 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा।

PUBLISHED BY:- ANKUSHPAL…

SPECIAL DESK.