ऑक्सीजन की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाये….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- कोरोना का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और कई राज्यों से परेशान करने वाले मामले भी सामने आ रहें हैं, इसी कड़ी में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत कई अन्य उपकरण कम पड़ने लगे हैं. जिसके चलते  ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों के साथ बैठक की है।पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल बैठाने को कहा है। दरअसल, कोरोना कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। ऑक्सीजन की कमी को लेकर कई जगहों पर मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसे देखते हुए कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगी है।

प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा है साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की समीक्षा की है।  इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, इस्पात, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई।   

PULBISHED BY:- ANKUSH PAL..