अमेरिका को नाराज़ करते हुए रूस से रक्षा डील करेगा भारत….

देश – विदेश

देश – विदेश (जनमत):-  भारत और रूस के रिश्ते जहाँ कई दशको पुराने हैं वहीँ  हाल के दिनों में अमेरिका से भी देश की दोस्ती ज़रूर परवान चढ़ी हैं.वहीँ अब इसी दौरान रूस के राष्ट्रपति इसी हफ्ते भारत की यात्रा पर  आने वाले हैं । जानकारी के अनुसार वो  भारत को 5 अरब डॉलर की एस-400 वायु सुरक्षा प्रणाली की सप्लाई  की डील हो फाइनल कर सकतें हैं और इसके लिए अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर सकतें हैं.

यह भी पढ़े-पुलिस की अनोखी पहल से जुड़ रहे आम लोग…

हालाँकि इस सौदे को लेकर जहाँ अमेरिका की  टेढ़ी नज़र बनी हुई हैं वहीँ इस मिसाइल खरीद करार से भारत से  अमेरिका बेहद चिढ़ा हुआ है।  कहीं न कहीं इस बात  चाहता है कि भारत को रूसी तकनीक से दूर रखा जाए। वहीँ आपको बता दे की इस डील को लेकर अमेरिका के एक अधिकारी ने बयां दिया था की अगर भारत हमारी बात नहीं मानता है और यह डील करता है तो भारत पर  हमें प्रतिबन्ध लगाने पर विह्चाल करना पड़ सकता है.   वहीँ इस मामले में भारत ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका से इस संबंध में विशेष छूट की मांग कर सकता है।