तो पड़ोसी देश पाकिस्तान जल्द हो जाएगा दिवालिया …..

देश – विदेश

देश –विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में पडोसी देश पाकिस्तान में एक स्थिर सरकार का गठन हुआ . लेकिन पाकिस्तान की हालत इस समय बेहद खराब होती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पाकिस्तान का न सिर्फ तेल आयात का बिल बिगड़ रहा है बल्कि इससे विदेशी मुद्रा भंडार भी खाली हो रहा है। उधर डॉलर की मांग बढ़ने से उसकी आपूर्ति का संतुलन भी  बर्बाद सा हो  गया है खराब  हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौजूदा सप्ताह की शुरूआत में ही पाक रुपया एक डॉलर के मुकाबले 10.24 फीसदी गिरावट के साथ 139 रुपये तक कमजोर हो गया।

यह भी पढ़े-#MeToo : अब इस मशहूर डायरेक्टर और अभिनेता पर लगे गंभीर आरोप…

वहीँ पाक की केंद्रीय बैंक ने यहां तक कहा है कि यह गिरावट देश के चालू खाता घाटा और डॉलर की मांग-आपूर्ति में बढ़ती खाई का खतरनाक नमूना है जो आने वाले दिनों में और भी जर्जर हो सकती है, अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाये गए तो हालत और भी बत्तर हो सकते हैं. वहीँ  पाक का व्यापार घाटा बढ़ने के कारण मुद्रा बाजार भी असंतुलित हो चुका है। उधर आईएमएफ ने सलाह दी है कि पाक रुपये को एक डॉलर की पाक का विदेशी मुद्रा भंडार भी खाली हो रहा है, ऐसे में भारत का इस पडोसी देश पर दिवालिया होने का खतरा बन चूका है.