सीधी बस हादसे में मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए पड़ी डाक्टरों की “कमी”…

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

सीधी (जनमत) :- मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दिल दहला देने वाला बस हादसा हो गया जिसमे मृतकों की संख्या बढने की आशंका बढती नज़र आ रही है, आपको बता दे कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। ड्राइवर समेत 62 लोगों के साथ सतना जा रही बस 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 50 लोगों के शव मिल चुके हैं। 7 लोगों की जान बच गई, जबकि 1 की तलाश जारी है। मरने वालों में 16 यात्रियों की उम्र 25 साल या उससे कम है। 50 शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुर नैकिन में डॉक्टर कम पड़ गए। जिलेभर से डॉक्टरों को बुलाया गया, तब जाकर सभी शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। माना जा रहा है कि कुछ शव बह गए हैं। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही एक महिला, एक लड़की और उसके भाई ने सात लोगों को बचा लिया।

वहीँ बस का ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, कई एग्जाम देने जा रहे थे.हादसा रामपुर नैकिन के पास सरदा गांव में हुआ। यह जगह सीधी से 80 किलोमीटर और सतना से करीब 100 किलोमीटर दूर है। 12 लड़के-लड़कियां रेलवे, NTPC और नर्सिंग का एग्जाम देने सतना और वहां से रीवा जाने के लिए अपनी मां या पिता के साथ इस बस में सवार हुए थे।बस सुबह 6 बजे सीधी से रवाना हुई थी। इसमें 32 लोग बैठाए जा सकते थे, लेकिन ड्राइवर ने 60 से ज्यादा लोग भर लिए थे। इनमें ज्यादातर सीधी और सिंगरौली जिले के रहने वाले थे।

POSTED BY:- ANKUSH PAL … .