दिल्ली एनसीआर (जनमत) :- न्यायलय का एक निर्णय आया जिसने कांग्रेस के जीत के जश्न को किरकर कर दिया. आपको बता दे की राहुलगाँधी की अगुवाई में जीत का जश्न मन रही कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्रियो की शपथअभी ठीक से पूरी भी नहीं हुई थी की कांग्रेस से जुड़े एक नेता को दिल्ली उच्चन्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुना दी जिससे कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए बुरी खबरज़रूर है. कांग्रेस अभी पूरी तरह से जीत का जश्न मना भी नहीं पाई थी कि उसके लिएबुरी खबर आ गई है। 1984 दंगा मामले में दिल्ली उच्च न्यायालयने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी माना है और उम्र कैद की सजा सुनाई है।
आपको बता दे की राजस्थान जयपुर के अलबर्ट हाउस में उस समय देश के दिग्गज नेता एकत्रित थे। अशोक गहलोत का शपथ ग्रहण
समारोह चल रहा था कि तभी दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिख दंगा मामले में अपना फैसला
सुनाया और कांग्रेस के जश्न को किरकिरा
ज़रूर कर दिया है आपको बता दे की कांग्रेस नेता सज्जन सिंह पर 1984 में हुए सिख दंगो के मामले में कई सालो से मामला चल
रहा था जिसका फैसला अब आ गया है. सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करना होगा.