आबकारी विभाग का नया कारनामा

UP Special News

बुलंदशहर(जनमत) बुलंदशहर के कस्बा पहासू में देसी शराब के ठेके पर खुलेआम ओवर रेट शराब बेची जा रही है जबकि सरकार की तरफ से एक पव्वे की कीमत 65 मात्र है लेकिन पहासू में देसी ठेके पर गरीब जनता से 65 की जगह 70 और 75 वसूल किए जा रहे हैं अगर कोई व्यक्ति ठेके वालों से पूछता है की सरकारी रेट 65 है फिर आप 70 और 75 रुपए का क्यों दे रहे हो तो दबंग ठेके वाला लोगों को बुरी तरह से धमकाता है और कहता है|

तुझे जहां कहीं भी शिकायत करनी हो कर दो में ओवर रेट ही बेचूंगा क्या ठेके वालों की तरफ शासन प्रशासन और आबकारी विभाग का कोई ध्यान नहीं है इसी तरह जनता को लूटा जाता रहेगा इन अवैध तरीकों से बेचने वाले ठेका पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं यह अब देखने वाली बात होगी।गुरुवार को भी ओवररेट शराब का सिलसिला जारी था जब इसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने जिला आबकारी अधिकारी से की तो उन्होंने ने कहा कि किसी ग्राहक से बात कराओ ग्राहक से बात करने के बाद आबकारी अधिकारी ने कहा कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को भेज कर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।देखते है कि कार्यवाही होती है या कार्यवाही के नाम पर बस लीपापोती ही होगी।